कोरोना अपडेट – कोरोना ने दी फिर उत्तराखंड में दस्तक, 15 लोग हुए पॉजिटिव..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – इस समय जो हम खबर आपके साथ साझा करना चाहते हैं…. वह खबर सुनकर आपको झटका लगने वाला है क्योंकि फिर से उत्तराखंड में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जी हां, जिसमें देहरादून और अल्मोड़ा जिला शामिल है. बता दे, बीते मंगलवार को अल्मोड़ा में 9 मामले कोरोना के सामने आए हैं तो वहीं देहरादून में 2 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को 11 नए मरीज मिले थे तो कुल मिलाकर यह आंकड़ा 15 हो गया है.

जानकारी के अनुसार आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है. जिसके चलते कोरोना संक्रमण की दर 2.31 फीसदी पहुंच गई है, जो कि रविवार को शून्य के समान थी. इस पर सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सतर्क है. सोमवार को 475 सैंपल की जांच की जा चुकी है. अभी राज्य में कोरोना के 15 मरीज हैं जबकि दो संक्रमित ठीक भी हो गए हैं. अतः न्यूज़ खोका आपसे अपील करता है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular