(कोरोना) दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, ओमीक्रोन को ‘माइल्ड’ समझकर लापरवाही न बरतें

ख़बर शेयर करें -

कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। देश भर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या बता रही है कि पुनः कोरोना विकराल रूप धारण करने की कगार पर है।
वहीँ देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा। एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली में कोविड-19 के 5500 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत दर्ज की गई थी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया गया है।
चिंता इस बात की है कि अगर इतनी पाबंदियों के बाद भी कोरोना केस बढ़े तो हालात बिगड़ सकते हैं और जल्दी ही 1 लाख तक डेली केस पहुंच सकते हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत थी। उस दिन एक मरीज की मौत भी हुई थी। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी की ज्यादातर आबादी शहरी है। यहां बाहर से आने वाले लोगों की संख्या भी अधिक है इसलिए यहां संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है।
संक्रणम का खतरा इतना है कि राष्ट्रीय राजधानी में एम्स के कम से कम 50 डॉक्टर, जबकि सफदरजंग अस्पताल के 26 डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के 38 चिकित्सक सहित 45 स्वास्थ्य कर्मी पिछले कुछ दिनों में संक्रमित हुए हैं। हिंदू राव अस्पताल के कम से कम 20 चिकित्सक संक्रमित हो गए हैं। वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना ने कहा कि संस्थान के सात चिकित्सक संक्रमित हुए हैं, उनमें से तीन को विशेष वार्ड में रखा गया है जबकि शेष घर पर पृथकवास में हैं। ऐसे में आशंका यह पैदा हो रही है कि केस बढ़े और डॉक्टर ही आइसोलेशन में रहे तो इलाज कैसे होगा।
यह समझना भी जरूरी है कि ओमीक्रोन को ‘माइल्ड’ समझकर लापरवाही न बरतें क्योंकि बुजुर्गों, पहले से बीमार लोगों और जिन लोगों को अब तक वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें ज्यादा खतरा बना हुआ है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular