गौ यात्रा – अब उत्तरकाशी पहुंची “गौ बचाओ रथयात्रा” बढ़ता जा रहा है काफिला..

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी – “गौ बचाओ रथ यात्रा” का काफिला इस समय उत्तरकाशी में पहुंच गया है. यह काफिला ऋषिकेश से होते हुए अब उत्तरकाशी जा पहुंचा. बता दे, कि यह काफिला सात दिवसीय यात्रा का है जो कि 27 मार्च को हरिद्वार में जाकर संपन्न होगा. जिसमें सभी साधु संत अपना योगदान दे रहे हैं और आशीर्वाद से सभी को अनुग्रहित कर रहे हैं.

वही यह यात्रा लाखामंडल से होकर दैनिक भ्रमण कर रात्रि विश्राम के लिए उत्तरकाशी पहुंची है. यहां विश्राम कर कल सुबह उत्तरकाशी से बूढ़ा केदार मंदिर प्रथम केदार बेलेश्वर धाम पहुंचेगी. यहां विश्राम कर कल सुबह उत्तरकाशी से बूढाकेदार मंदिर प्रथम केदार बेलेश्वर धाम(टिहरी जनपद) पहुंचेगी। यहां कैराराम सोसाइटी में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं इस यात्रा में गौ सेवा समिति के सरंक्षक मोहन काला , संस्थापक जी पी भट्ट, अध्यक्ष उषा भट्ट उपाध्यक्ष सुदेश भट्ट सचिव सुमन डोभाल, गोधाम सेवा समिति के मुख्य वक्ता शांति प्रसाद भट्ट  मीडिया से हर्षमणि उनियाल  मनीष व्यास, दीपक सिंह, योगी ( दिलीप सिंह बिष्ट) नीरज चौधरी, मदन सिंह बिष्ट, संदीप मनोज, डॉक्टर जगत राम भट्ट,  सरिता भट्ट, मनोज छाबड़ा, अतुल चावला,और ऋषिकेश हरिद्वार की सैकड़ों संत यात्रा में आदि लोग मौजूद रहे।

जान लीजिए यात्रा कहां-कहां से होकर जाएगी

23 मार्च उत्तरकाशी से बूढाकेदार मंदिर, रात्रि विश्राम प्रथम केदार बेलेश्वर धाम(टिहरी जनपद) क्षेत्र रात्रि विश्राम कैराराम सोसाइटी

24 मार्च प्रथम केदार बेलेश्वर धाम से घनसाली, रुद्रप्रयाग रात्रि विश्राम जोशीमठ।

25 मार्च जोशीमठ से , चमोली जनपद क्षेत्र, रुद्रप्रयाग जनपद रात्रि विश्राम कमलेश्वर महादेव मंदिर श्रीनगर

26 मार्च श्रीनगर से देवप्रयाग, कोटद्वार रात्रि विश्राम हरिद्वार।

27 मार्च हरिद्वार से ऋषिकेश में समापन ,भंडारा श्री भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular