स्पोर्ट्स न्यूज़, देहरादून – क्या आप भी क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है. क्योंकि अब देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया जल्द ही दिखने वाली है. यह सफर बहुत ही ज्यादा रोमांचित होने वाला है—
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें, कि सीएयू सचिव महिम वर्मा ने मुंबई में बीसीसीआई के सचिव और सीएयू के पर्यवेक्षक जय शाह से मुलाकात की। बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने सीएयू सचिव महिम वर्मा के अनुरोध पर देहरादून में भारतीय सीनियर टीम का मैच कराने पर सहमति जताई है। अब लग रहा है जल्द ही टीम इंडिया देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.