ऋषिकेश – आज दिल-दहला देने वाला मामला ऋषिकेश से सीधा सामने आ रहा है. जहां पर एक होटल में दो लाशें बरामद की गई है. जिसके बाद ही वहां पर हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं संक्षिप्त में पूरा मामला—
बता दे, युवक का नाम- हिमांशु राजपूत है जो कि निवासी बिजनौर से हैं. वहीं युवती ने अपना पता राजपूत निवासी ऋषिकेश बताया है. बता दे, यह बताया है क्यों हम बोल रहे हैं क्योंकि…. उन्होंने मरने से कुछ समय पहले ऋषिकेश के एक होटल में होटल का नाम है- होटल मधुबन… यहां पर कमरा बुक किया था. जिसमें उन्होंने अपने डिटेल्स में यह नाम बताए थे .और रात्रि दोनों के बीच में क्या हुआ यह तो पता नहीं है. लेकिन सुबह जब होटल प्रबंधक होटल के कमरे को खुलवाने के लिए गए… तो वहां से कोई रिस्पांस नहीं आया. जिसके बाद काफी समय हो जाने के बाद होटल प्रबंधक को लगा कि इसकी सूचना पुलिस को दे देनी चाहिए. पुलिस जब वहां पर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो दरवाजा तोड़ने के बाद सभी हक्के-बक्के रह गए…. क्योंकि युवक का शव तो पंखे से लटक कर रहा था और युवती बेड पर पड़ी हुई थी. फिलहाल यह तो एक राज है कि वहां पर हुआ क्या जो सुबह दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इसकी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.