देहरादून – अब आपको जल्द ही देहरादून में सीएनजी विक्रम दिखाई देने वाले हैं. जी हां, जिसकी प्लानिंग प्लॉटिंग काफी समय पहले से ही चल रही है… क्योंकि देहरादून में बहुत अधिक पुराने या कहे 10 साल से ऊपर हो चुके विक्रम चल रहे हैं. जिसकी पूर्ति 31 मार्च को फॉर्म भरकर इसे सड़कों से हटाने की अपील भी चल चुकी है. जिसके चलते अब डीजल वाले विक्रम हटा दिए जाएंगे. उन्हें उसकी बदले सीएनजी विक्रम वाले वाहन दिए जाएंगे. बताते चलें, विक्रम वाहनों के परमिट संचालक इन्हें बीएस-6 वाहन, इलेक्ट्रिक या फिर सीएनजी में परिवर्तित कर सकते हैं… या नए वाहन खरीदना काफी महंगा पड़ेगा ऐसे में अगर विक्रम वाहनों पर सीएनजी किट लग जाए तो विक्रम संचालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
आवेदन करने वाली कंपनी बिहार समेत कई राज्यों में पहले से ही थ्री व्हीलर पर सीएनजी किट लगाने का काम कर रही है। इस कंपनी के राजीव पंवार बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में वर्कशॉप बनाने का काम शुरू हो गया है। डीजल वाले विक्रम पर सीएनजी किट लगाने के लिए इंजन भी बदलना पड़ता है। इस पर 75 हजार से 90 हजार तक का खर्च आता है। हमने विभाग से काम शुरू करने की अनुमति मांगी है। विभाग ने परीक्षण के बाद अनुमति देने की बात कही है। अगर अनुमति मिलती है तो मार्च के अंत तक काम शुरू कर देंगे। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि कंपनी ने डीजल वाले विक्रम पर सीएनजी किट लगाने का आवेदन किया है। इसका परीक्षण करवाया जा रहा है कि कंपनी आखिर किस तरह से किट लगा रही है। अगर किट मानकों पर खरी उतरती है, तो अनुमति जरूर दी जाएगी। बता दें कि देहरादून में डीजल वाले विक्रम का संचालन जल्द ही बंद होने वाला है, लिहाजा विक्रम संचालक कम खर्च में डीजल से चलने वाले विक्रम को सीएनजी में बदलने का रास्ता तलाश रहे हैं।