देहरादून – 6 मार्च से लापता है यह आइटीबीपी जवान, फोन भी है बंद..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – देहरादून में तैनात आइटीबीपी के जवान उदय सिंह यादव जो कि 4 मार्च से छुट्टी स्वीकृत होने के बाद घर के लिए निकले थे. वह अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं. जी हां, उदय सिंह यादव जो कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी के तेंदुआ गांव के रहने वाले है. वह 4 मार्च को देहरादून से छुट्टी लेने के पश्चात घर के लिए निकले थे. परंतु घर नहीं पहुंचे हैं. वहीं उनकी आखिरी बातचीत चचेरे भाई से हुई है जहां पर उन्होंने बताया है कि वह देहरादून तक आ चुके हैं. परंतु उसके बाद उनके साथ उनका कोई संपर्क नहीं हुआ है. जिसके बाद से परिवार जन चिंतित हैं और उन्होंने इसकी सूचना तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी के निवासी 30 वर्षीय उदय सिंह यादव देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस में पदस्थ थे और आईटीबीपी के जवान उदय यादव की 4 मार्च से 15 दिनों की छुट्टी स्वीकृत हुई थी। उदय 4 मार्च को आईटीबीपी मसूरी बेस से शिवपुरी की ओर तो निकले लेकिन वह आज तक घर नहीं पहुंचे। उनके परिजनों ने बताया कि आखिरी बार उनसे जब बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि वह देहरादून पहुंच गए हैं और घर आने वाले हैं। मगर उसके बाद से ही उनका फोन भी बंद आ रहा है और उनसे बात नहीं हो पा रही है और न ही वे अब तक अपने घर पहुंचे हैं। उनके परिजनों ने जवान उदय यादव की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटीबीपी जवान की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular