संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
देहरादून – रविवार को धामी सरकार ने हिमाचल, यूपी की सीमा से लगे पछुआ देहरादून के ढकरानी क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों को धामी सरकार के बुलडोजर ने धराशाई कर दिया. जी हां, अवैध रूप से बसे यह लोग यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि जिलों से यहां आकर पक्के मकान बनाकर रहने लगे थे और इन्हें कांग्रेस, भीम आर्मी आदि राजनीतिक दलों का संरक्षण मिला हुआ था. जिसके बाद अब इन्हें धराशाई धामी सरकार ने कर दिया है.
तकरीबन 900 से ज्यादा परिवार इस जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहा था. उनके भवनों को गिराने का काम सीएम धामी की सरकार ने किया है. वही इन्हें खुद भवन गिराने के लिए जल विद्युत निगम द्वारा नोटिस भेजा गया था और इन्हें 10 मार्च तक इसे खाली करने को भी कहा गया था. अवैध कब्जेदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा और यहां राजनीति शुरू हो गई राजनीति दलों और मुस्लिम संस्थाओं ने इसे मुस्लिम उत्पीड़न के मुद्दे से जोड़ना शुरु कर दिया. ऐसा इसलिए किया जा रहा था कि पश्चिमी यूपी से आए 700 से ज्यादा मुस्लिम परिवार यहां अवैध कब्जा कर के बैठे हुए थे और उनके समर्थन में जमीयत ए उलेमा हिंद, मुस्लिम सेवा संस्था यहां की मस्जिदों में बैठकें कर रहे थे। आप वीडियो में भी देख सकते हैं किस प्रकार बुलडोजर के द्वारा अवैध मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है…