देहरादून – उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुई पटवारी परीक्षा पर पेपर लीक होने के खुलासे के बाद अब राज्य सरकार भी कड़क एक्शन में नजर आ रही है. जिसके चलते अब कैबिनेट बैठक भी बुलाई जाने वाली है. इन भर्ती परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर एक सख्त कानून बनाने की भी तैयारी चल रही है. जिस को ध्यान में रखते हुए अब सीएम धामी भी अलर्ट हो गए हैं. बता दे, इस बैठक में पेपर लीक होने की चर्चा होगी और साथ ही में जोशीमठ आपदा को लेकर भी बातचीत की जाएगी. इस बैठक में रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड ही मान्य होगा और रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मुफ्त में सुविधा मुहैया कराई जाएगी. फिलहाल इन प्रावधानों पर बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
वही इस पर सीएम धामी ने कहा है कि इस तरीके के पेपर लीक के मामले लगातार निकलते आ रहे हैं तो इन पर अब सख्त कानून बनाने की जरूरत है और भविष्य में कोई भी इस तरीके के बारे में ना सोचे. जिसके चलते वही सख्त नकल विरोधी कानून में दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाने का भी प्रावधान लागू किया जाएगा.