G20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए बड़े निर्देश, पढ़ें पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – यह तो बिल्कुल अभी तक सभी को स्पष्ट हो गया होगा कि जी-20 सम्मेलन की शुरुआत टिहरी गढ़वाल से होने वाली है. जिसके तहत यह सारी जिम्मेदारियां यहां के जिलाधिकारी को सौंपी गई है. जिसके बाद अब वह कड़क अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अब तक किए गए कार्यों की जांच को लेकर बैठक आयोजित की और साथ ही कड़क निर्देश भी दिए. बता दे, जिलाधिकारी ने सड़क किनारे कटिंग कार्य एवं ड्रेनेज कार्यों में मशीन एवं मेन पावर बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. वही इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि 8वॉं वृत्त एन.पी. सिंह, तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी-20 सम्मेलन की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को टाइम लाइन बनाकर पूरा करना सुनिश्चित करें, सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए एक निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रारूप में सभी कार्याें यथा रोड़ कटिंग, ड्रेनेज, बेसवॉल, क्रेशबैरियर आदि अन्य दैनिक कार्यों का स्पष्ट उल्लेख हो।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular