टिहरी गढ़वाल– यह तो अभी तक सभी छात्रों को पता होगा कि 5 मार्च को कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 को संपन्न कराया जाएगा. जिसकी समय सीमा सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक होगी. जिसमें परीक्षा संपन्न कराई जाएगी जिसके चलते परीक्षा को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाए. इसकी व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश भी दे दिए हैं, जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे.
जानकारी के लिए बता दें, टिहरी जनपद में लगभग 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसके तहत जोनल मजिस्ट्रेट तथा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं. जनपद क्षेत्र अंतर्गत 12 परीक्षा केंद्रों में 2,608 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. परीक्षा में हर प्रकार की गोपनीय पारदर्शी जाएगी. वही देखभाल और किसी भी तरह की मारपीट की खबर सामने ना आए. इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा….