क्या आप जानते हैं “टिहरी जिले” को मिला है, प्रदेश में पहला स्थान.. यदि नहीं तो जाने

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – क्या आप जानते हैं टिहरी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है. यदि नहीं तो जान लीजिए… क्योंकि टिहरी गढ़वाल में अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक 29 मदों में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है. जिसकी वजह से वह 13 जिलों में से प्रथम स्थान में है.

बता दें, जिसका मार्गदर्शन स्वयं जिलाधिकारी द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया है कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत गरीबी हटाओ, जनशक्ति,किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा जैसे अनेक विभागों पर बेहतर कार्य किया है. जिसकी वजह से यह प्रथम स्थान में शामिल हो गया है.

इस पर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार का कहना है कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. जिससे जनपद के लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है. जिस पर क्षेत्रवासी भी बधाई दे रहे हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular