क्या आप जानते हैं देहरादून में मिलने वाली है, टिहरी जिले की यह दो तहसीलें… आइए जाने

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्या आप जानते हैं टिहरी गढ़वाल जिले के दो तहसील देहरादून में मिल चुके हैं. यदि नहीं तो आपको बता दें, कि जल्द ही धनोल्टी और नैनबाग तहसील मसूरी तहसील से जुड़ जाएंगे. जी हां, जिस पर मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को देहरादून जिले से जोड़ने की घोषणा भी की थी. जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है, इस संबंध में क्षेत्रवासी द्वारा लगातार बैठक की जा रही है.

बताया जा रहा है सीधी जिले की धनोल्टी विधानसभा सीट के तहत आने वाली दो तहसीलें जिनके नाम है धनोल्टी और नैनबाग के कुछ हिस्सों को जो की देहरादून की मसूरी विधानसभा सीट से बिल्कुल सटी हुई है. उन्हें क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप देहरादून जिले में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं जिला प्रशासन ने इसके लिए एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उप जिलाधिकारी धनोल्टी को इस संबंध में क्षेत्रवासियों की राय के अनुसार आदेश दिए गए हैं.

वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें कि धनोल्टी और नैनबाग तहसील में कैंपटी, कांडा, किमोई, कोल्टी, मवाना सहित दर्जनों गांव टिहरी जिला मुख्यालय से बेहद दूर है. जबकि मसूरी और देहरादून उनके बेहद पास है, जिसकी वजह से देहरादून में मिलने की मांग लगातार इस क्षेत्र को लेकर उठ रही है. जिसकी समस्या का निवारण करने हेतु मुख्यमंत्री धामी इस क्षेत्र से देहरादून जिले जोड़ने की घोषणा भी कर दी थी. जिसके बाद लगातार बैठकें चल रही हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular