बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर जाने के लिए ना ले हेल्थ की टेंशन, बना है परफेक्ट प्लान…

ख़बर शेयर करें -

चारधाम यात्रा जिंदाबाद – यदि आप धामों की यात्रा में जाने की सोच रहे हैं, तो स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घबराना अब मना है. जी हां, यह तो अभी तक सभी को पता है कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट कल से खुलने वाले हैं. इस पर अब यात्रियों को स्वास्थ्य की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को रेस्क्यू कर तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया जाएगा. जिसको लेकर उत्तराखंड के सरकार में एक परफेक्ट प्लान भी बनाया है.

आइए जानते हैं वह प्लान

बता दे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दौरान आपात स्थिति में तीर्थ यात्रियों को एयर एंबुलेंस की सहायता से हायर सेंटर लाया जाएगा. वही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए एम ऋषिकेश, जबकि बद्रीनाथ केदार के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बेस कैंप बनाया गया है. हालांकि मरीजों को गंभीर स्थिति में एम्स, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। डा. धन सिंह रावत ने बताया कि विगत दिनों यमुनोत्री में हार्ट अटैक से से दो तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई है।

तीर्थ यात्रियों की मौतों के बाद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग व चमोली के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों को तत्काल एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर लाया जाए। 

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular