देहरादून – शुक्रवार का दिन शुरू होते ही “उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों” ने हड़ताल का प्रारंभ कर दिया. इस हड़ताल की शुरुआत आईएसबीटी में सुबह से शुरू हो गई. जिसकी वजह से यात्रीगण को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दे, कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा था यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 27 जनवरी को आईएसबीटी में हड़ताल करेंगे. यदि उनकी मांगे तब भी नहीं सुनी गई तो वह 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगे.
क्या कुछ रहा आज हड़ताल में…
आज हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई. जिसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया…. जिसके बाद एमडी भी वहां पहुंचे जो 1 घंटे बाद किसी मीटिंग का बहाना बनाकर वहां से चले गए. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रबंधन को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का नोटिस थमाया है.
जानते हैं क्या है प्रमुख मांग
कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि रोडवेज का निजीकरण रोकना चाहिए. इसके अलावा संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांगे है.