हिमाचल प्रदेश– शिमला में लगातार 15 दिनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. वही सुबह तकरीबन शनिवार को 5:51 पर भी हल्के-फुल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल इससे कोई जान माल की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है, परंतु यह तीव्रता भूकंप की 2.8 रेक्टर मापी गई है.
जानकारी के अनुसार बता दे, बीते 26 दिसंबर को कांगड़ा में 2.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके मापे गए थे, इससे पहले 21 दिसंबर को लाहौल स्पीति में 2.6 और 16 दिसंबर को किन्नौर जिला में 3.4 की तीव्रता का भूकंप आ चुका है. हालांकि इन झटकों से जान-माल की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. परंतु यह एक बड़ा सवाल बन गया है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार भूकंप आ रहे हैं.