आठ नेपालियों ने एक युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आइए जानिए क्या है पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें -

टिहरी – इस समय जो खबर हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं… वह घनसाली से सीधा सामने आ रही हैं. जहां पर आठ नेपाली नागरिकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. जब घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया जा रहा था. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है.

जानकारी के अनुसार बता दे, यह घटना घनसाली ग्राम पंजा देवलिंग धुत्तु भिलंग की है. जहां पर एक नेपाली युवक अपने साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था. और मजदूरी कर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहा था. वही 30 जनवरी की रात में युवक अपने साथी के साथ पंजाब में दुकान में सब्जी लेने गया था. दुकान में दुकानदार मौजूद नहीं होने पर दुकानदार प्रेम सिंह के नेपाली मूल के किरायेदारों से उसकी कहासुनी हो गई. और वह वहां से लौट आया. जिसके कुछ समय बाद फिर से सब्जी लेने दुकान पर पहुंचा, तो इस बार 8 नेपालियों ने मिलकर उसे मार-मार कर अधमरा कर दिया. बता दे, वे 8 नेपाली कौन है- रेशम राणा, वीरेंद्र पुन मगर, मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादुर घर्ती, चंद्रप्रकाश, दिल बहादुर चंद और खर्क सिंह 

घटना घटने के बाद पुलिस ने 8 नेपालियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular