रोडवेज संविदा/विशेष श्रेणी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने मध्यरात्रि से किया कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर: उत्तराखण्ड रोडवेज संविदा/विशेष श्रेणी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार कर दिया है। संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर काम-काज ठप कर दिया है। संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश भट्ट ने बताया कि संगठन संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने और नियमित न किये जाने तक समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में 16 दिसम्बर को परिवहन सचिव, परिवहन निदेशक, महाप्रबंधक के समक्ष वार्ता के पश्चात 10 दिन में समस्याओं का समाधान करने की बात हुई थी, जिसके बाद संगठन ने 15 दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया था और 15 दिन बाद 3 जनवरी को परिवहन सचिव से हुई वार्ता में भी कोई निर्णय न निकल पाने से संगठन आंदोलन हेतु बाध्य हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शाम तक उनकी मांगो पर कार्यवाही नही हुई तो वे आमरण अनशन करने पर विचार करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर संगठन के शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार, सतीश उप्रेती, कमल किशोर, गौरव गुप्ता, जगदीश मिश्रा, रमेश कुमार, अनिल भट्ट, जगदीश सिंह, राजपाल, जसवंत सिंह और संगठन से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular