उत्तराखंड – यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है. यह मेला 31 जनवरी को लगाया जाएगा.
बता दे, इस मेले में 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा. जिसमें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रुद्रपुर की कंपनियों की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इंटरव्यू के आधार पर कर्मचारियों का चयन किया जाएगा. साथ ही 31 जनवरी की सुबह 11:00 बजे से कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें श्रेणी के 500 पदों के लिए हाई स्कूल इंटर, आईआईटी पास और डिप्लोमा भारत का आवेदन कर सकते हैं. जिसकी आयु समय सीमा 18 से 30 साल के बीच बताई गई है. इसके अलावा सेल्स ऑफिसर के 100 पदों को भरने के लिए भी युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा.