लगेगा सभी को करारा झटका, 1 अप्रैल से लगेगा Gpay, Paytm पर चार्जेस..

ख़बर शेयर करें -

देश विदेश – यह खबर पढ़कर आपको करारा झटका लगने वाला है. जी हां, बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से जो भी डिजिटल भुगतान होते हैं. उन पर चार्जिंग लगा दिए जाएंगे और यह चार्जेस गूगल, पेटीएम जैसे ट्रांजैक्शन पर लगाए जाएंगे. जिसके तहत यदि आप ₹2000 का ट्रांजैक्शन करते हैं, तो वह बिल्कुल फ्री होगा. जिसमें कोई भी चार्जेस नहीं लगेंगे. परंतु यदि आप ₹2000 से ऊपर की ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको 1.1 प्रतिशत का सरचार्ज देने होंगे. जी हां हालांकि अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है, सिर्फ एक सुझाव है जल्द ही इसे लागू करने का अनुमान है.

आपको बता दे, एनपीसीआई के सर्कुलर में कहा गया है कि नियम को एक अप्रैल से लागू किए जाने के बाद इसका समीक्षा 30 सितंबर 2023 से पहले की जाएगी. सर्कुलर में साफ लिखा है कि यदि कोई भी ग्राहक गूगल या पेटीएम आदि का इस्तेमाल करता है, तो उसे दो हजार से ऊपर की पेमेंट पर 1.1% सरचार्ज चुकाना होगा. यह चार्ज आपके अकाउंट से तत्काल ही काट लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पीपीआई में वॉलेट या कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन आते हैं, आमतौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है. इसको लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular