परीक्षा विषय – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का जारी हुआ “सैंपल पेपर”, लीजिए हिंट..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – यदि आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हैं, तो इस खबर की और आपको विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस समय उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा जारी होने के चलते सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है. जिसकी मदद से आप हिंट ले सकते हैं कि किस तरीके से बोर्ड एग्जाम में क्वेश्चन पेपर आएंगे. जिसके लिए आपको केवल दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना होगा यह है वेबसाइट-https://ubse.uk.gov.in/ जिसमें आपको पुराने मॉडल क्वेश्चन पेपर मिलेंगे और इन क्वेश्चन पेपर को देखकर आप अपनी तैयारी आसानी से कर सकेंगे….

जानकारी के अनुसार आपको बता दें इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 2,59,432 परीक्षार्थी शामिल होंगे। संस्थागत श्रेणी के 1,23,507 और व्यक्तिगत श्रेणी के 3,813 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा में बैठेंगे। हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के कुल 1,27,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 1,30,022 और व्यक्तिगत श्रेणी के 2,088 छात्र पंजीकृत हैं। इंटर की परीक्षा में कुल 1,32,110 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular