देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रेमनगर के डूंगा में चल रहे फ़र्ज़ी कॉल सेन्टर का खुलासा किया है | STF ने दो को गिरफ्तार के लिया है । इनसे दर्जनो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किये गए हैं |
STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य सरगना पटना बिहार की तलाश जारी है। फ़र्ज़ी एन्टी वायरस के नाम पर की जाती थी ठगी । उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर का किराया एक लाख पचास हज़ार प्रतिमाह है, और माह अगस्त में ही एक लाख डॉलर का ट्रांसक्शन हुआ।