इस महीने प्रदेश में अपराधों की संख्या चरम सीमा पर है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से कोई भी जिला शायद ही होगा जहाँ आपराधिक घटना न हुई हो। इन सबके बीच सर्वाधिक कुमाऊ का उधम सिंह नगर जिला रहा है, जहां आये दिन हत्या, आत्महत्या और फायरिंग जैसी तमाम घटनाये सामने आयी है।
पुनः घटना उधम सिंह नगर की है, रुद्रपुर में एक दुकान पर बैठी महिला पर युवक ने गोली चला दी। गोली चलने से चीख पुकार मच गई। महिला ने घर के अंदर भाग अपनी जान बचाई । हो हल्ला होने के बाद भीड़ एकत्र ह़ुई तो आरोपी युवक फरार हो गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना की जानकारी जुटाई ।
पुलिस के अनुसार रुद्रपुर के भूरारानी दुर्गा कालोनी गली नंबर पांच निवासी गुडडू देवी पत्नी प्यारे लाल ने बताया कि उनकी घर में ही दुकान है। सोमवार रात को वह दुकान में बैठी थी तभी वहां गांव का ही अर्पित उर्फ मोनी वहां पहुंच गया। उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो वह उससे उलझ गया। आरोप है कि तभी उसने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बच गई और अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर भाग गई।
इस दौरान अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। लोग मौके पर दौड़े आये। लोगों को आते देख आरोपी युवक फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच। जिसके बाद आरोपी की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। आज यानी मंगलवार को पीडि़त महिला गुडडू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला पर जान से मारने की नियत पर फायरिंग की गई है। आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
वहीं अपराध नियंत्रण के लिए उत्तराखंड पुलिस तत्परता से सक्रिय है और कई खुलासे करती आयी है। किन्तु ऐसे सरेआम दिन दहाड़े इस प्रकार की घटनाओ पर आखिर नियन्त्रण नहीं हो पा रहा है। ऐसे अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।