केदारनाथ यात्रा – इस समय यमुनोत्री-गंगोत्री एवं केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों से तीर्थयात्री धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. परंतु यहां पर एक समस्या यह है कि धाम में दर्शन करने जो तीर्थयात्री यहां पर पहुंच रहे हैं, उनके साथ फर्जीवाड़ा हो रहा है. जी हां, ऐसे में तीर्थयात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि चारधाम पर बुकिंग कराने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें… क्योंकि तीर्थ यात्रियों के साथ हेली सेवा बुकिंग को लेकर फर्जीवाड़ा चल रहा है.
बताया जा रहा है कि ठगों के द्वारा फर्जी वेबसाइट की मदद से देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को चपत लगाई जा चुकी है. केदारनाथ हेली सेवा से जुड़े ठगी के कई मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ठगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. वही अभी फिलहाल केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल हो चुकी है. ऐसे में टिकट पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. इसके लिए गूगल पर दूसरे विकल्प सर्च किए जा रहे हैं, तो आप इस तरीके के सर्चिंग को लेकर सावधान रहें. वही आपको बता दें, सरकार ने हेली बुकिंग सेवाओं के लिए आईआरसीटीसी को अधिकृत किया है. अगर यहां पर टिकट नहीं मिल रहा है, तो दूसरे साइट पर जाकर बुकिंग ना करें… क्योंकि इससे साइबर ठगी होने का खतरा बना हुआ है.