संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट…
देहरादून – ऋषिकेश से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है. जिसमें देहरादून से तीन दोस्त गर्मी के मौसम में लक्ष्मण झूला घूमने गए थे. वहां पर उन्होंने गंगा में स्नान करने का प्लान बनाया. जिसके बाद अचानक कुछ ऐसा घटा कि उनमें से एक दोस्त ने अपनी जान गवा दी. चलिए जानते हैं संपूर्ण घटना—
यह हादसा रविवार के दिन का है, जब तीन दोस्त देहरादून से ऋषिकेश के लिए निकले थे. उनका मकसद लक्ष्मण झूला घूमने का था और साथ ही इस गर्मी के मौसम में गंगा में स्नान करने का था. वही स्नान के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया. जिसकी सूचना उसके दोस्तों ने एसडीआरएफ टीम को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंची और युवक की तलाश जारी की गई. काफी मशक्कत के बाद युवक लगभग 25 मीटर की गहराई में पाया गया. जिसके बाद युवक को सीपीआर देने की कोशिश की गई, मगर तब तक युवक दम तोड़ चुका था.
बता दें, जिस युवक की मृत्यु हुई है उसका नाम प्रवीण विश्वकर्मा है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है. वह पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाईपास चौक रायपुर देहरादून से है, जो कि अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश गया था. जिसके बाद उसने गंगा में स्नान करने का फैसला किया और अचानक ही वह डूबने लगा और उसके दोस्त भी उसे बचा न सके. जिसके बाद होने एसडीआरएफ टीम की मदद ली और उसे मृत घोषित कर दिया गया.