चारधाम यात्रा में लगेगा 2 साल के बच्चे का पूरा किराया, जाने पूरे नियम..

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता “आरती पांडे”

चारधाम यात्रा जिंदाबाद – यदि आप भी चारधाम यात्रा जोकि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है, उसका लाभ उठाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है. जी हां, अब बड़ों के साथ ही बच्चों का भी हेली सेवा का टिकट लगेगा. वही बच्चों की उम्र को निर्धारित करते हुए तीर्थयात्रियों से हेली सेवा का किराया वसूला जाएगा. यही नहीं मोटे तीर्थ यात्रियों को दर्शन के लिए हेली सेवा का लुफ्त उठाने के लिए अतिरिक्त धनराशि भी चुकानी होगी.

ध्यान से पढ़ लीजिए जरूरी नियम

केदारनाथ हेली यात्रा में बुकिंग कराते वक्त अब 2 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों का भी पूरा किराया लगेगा. यही नहीं जिन भी तीर्थ यात्रियों का वजन अधिक है, उन्हें भी हेली सेवा के लिए अतिरिक्त धनराशि चुकानी होगी. केदारनाथ धाम के लिए हेवी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ने यह फैसला लिया है कि 80 किलो से अधिक वजन वाले तीर्थ यात्रियों को भी अतिरिक्त धनराशि देनी होगी. गाइडलाइन के अनुसार 80 किलो से अधिक वजन के लोगों को अतिरिक्त धनराशि के तौर पर प्रति किलो के हिसाब से ₹150 भुगतान करने होंगे.

हेली सेवा के लिए कब होगी बुकिंग शुरू

बता दे, हेली सेवा से लुफ्त उठाने के लिए यात्रियों को बुकिंग का लाभ 8 अप्रैल यानी शनिवार से मिलेगा. प्रथम चरण की बुकिंग के लिए दोपहर 12:00 से शुरू होगी. प्रथम चरण में 25 से 30 अप्रैल के बीच की अवधि के लिए बुकिंग की जा रही है. वहीं हेली ट्रैकिंग बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना जरूरी है, साथ ही तय तिथि और स्लॉट से 2 घंटे पहले हेलीपैड पहुंचने को कहा गया है. प्रत्येक यात्री को टिकट के साथ अपनी ओरिजिनल आईडी दिखानी होगी टिकट का प्रिंट या स्क्रीनशॉट भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह है यात्रियों के लिए किराया

गुप्तकाशी से – 3870
सिरसी से – 2749
फाटा से – 2750 (एक तरफ का किराया, रुपये में)

ऑपरेटर
गुप्तकाशी ट्रांस भारत, आर्यन
फाटा पवनहंस, क्रिएस्टेल, ग्लोबल वेक्ट्रा, थम्बी
सिरसी हिमालयन, क्रिएस्टेल, एरो

वेबसाइट: https//heliyatra.irctc.co.in/

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular