उत्तरकाशी – इन दिनों सुभाष बडोनी इलाके में “पौराणिक माघ मेले” का शुभारंभ आयोजन हो चुका है. वहीं आज चौथे दिन में मेलार्थी गढ़वाली फैशन शो को वहां पर दर्शाया गया. और दर्शकगण मुरीद हो गए. बता दे, पहाड़ के परंपरा पहनावे और आभूषण से लकदक स्थानीय महिलाओं ने जब रैंप पर कैटवॉक किया, तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा और चारों तरफ गढ़वाली के गाने बजने लगे. इस मौके पर पत्रकार रहे स्वर्गीय सुरेंद्र पूरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बता दे, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने किया और उन्होंने कहा कि मेलों से नई पीढ़ी को भी उनकी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलता है. और सभी कलाकारों एवं आयोजक इस मंडल से जुड़े हैं उन्हें मैं सराहना देता हूं.