उत्तराखण्ड में महिलाओं एवं छात्राओं को किसी भी विपरीत परिस्थिति में अब घबराने की जरुरत नहीं है। उत्तराखण्ड पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से गौरा शक्ति एप तैयार किया है। जिसके माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्या/शिकायतों का सम्बन्धित जनपद की रिस्पांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर निस्तारण किया जायेगा एवं आपात स्थिति में पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए महिलाओं को गूगल प्ले स्टोर से गौरा शक्ति एप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा और आपात स्थिति में एप में दिए लाल बटन को टच करना होगा। इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पहुंच जाएगी। वहां से नजदीकी थाना-चौकी को सूचना देकर पुलिस को महिला की सहायता के लिए भेजा जाएगा। इस एप में आनलाइन शिकायत करने, 112 पर फोन करने, शिकायत का स्टेट्स जानने और निकटतम पुलिस थाना का नंबर प्राप्त करने का विकल्प भी है।
महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है गौरा शक्ति एप
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
