संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
अल्मोड़ा – क्या आप जानते हैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शादी करवाना किसी मुसीबत से कम नहीं साबित हो रहा है. जी हां, इसकी असल वजह है शादी के दौरान लोगों की आम जन समस्या… और जन समस्या है जल की यानी पानी … पानी जो कि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है, परंतु अल्मोड़ा में सर्दियों के सीजन में भले ही पानी की कमी महसूस ना होती हो, परंतु गर्मी में तो यह सबसे बड़ी दिक्कत है.
बता दे, यह समय वैसे भी शादियों का समय चल रहा है. इसी दिन में शादी होना एक आम बात है, परंतु अल्मोड़ा के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है… क्योंकि यहां के लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसकी वजह से शादी के सीजन में लोगों की परेशानियां दुगनी हो गई है, शादी बरात वाले घरों में लोग टैंकर से पानी मंगवाने को मजबूर हैं. नगर में 16 एमएलडी पानी की जरूरत है, मगर नगर वाले उन्हें केवल 12 से 13 एमडीएल पानी ही मुहैया करा रहे हैं जो कि इस गर्मी के मौसम में काफी कम साबित हो रहा है.
इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। तय समय में पानी नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है।
नंदन सिंह, खत्याड़ी।
जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा है। शादियों वाले घरों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग लोगों की समस्या को देखते हुए तय समय पर पानी का वितरण करें।
भूपेंद्र सिंह, खत्याड़ी।