पाटल से प्रेमिका की काट दी गर्दन, प्रेमी शादीशुदा निकला तो घर पहुंची गयी थी प्रेमिका

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर : रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा में एक ठेकेदार ने पाटल से वार कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है । ठेकेदार के शादीशुदा होने की भनक लगाने पर प्रेमिका उसके घर चली आई, और परिवार में दखल देने लगी। जिससे ठेकेदार तनाव में आ गया और उसने पाटल से प्रेमिका पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सामग्री को भी कब्जे में ले लिया है। मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर बचाव में चोटिल हुई आरोपी की माँ का जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज पुलिस ने करा दिया है।

दरसल संजयनगर खेड़ा निवासी ठेकेदार किंकर उर्फ भोला मंडल पत्नी बबीता और परिजनों के साथ रहता है। तामली चम्पावत निवासी निर्मला गोस्वामी (26 ) से उसका प्रेम प्रसंग था दोनों का एक बेटा भी है, निर्मला अपने बेटे के साथ मलिक कॉलोनी में किराय पर रही थी। आरोपी किंकर उर्फ़ भोला के शादीशुदा होने की जानकारी होने के बाद से महिला का उससे विवाद होने लग गया था। विवाद बढ़ता गया और रविवार की शाम निर्मला आरोपी किंकर के घर पहुंच गई जहां उसका किंकर के साथ झगड़ा हो गया । दोनों के बीच हाथापाई हुई तो किंकर की मां आनंदी देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की। इससे उसके हाथों में भी चोट आ गई । आवेश में आकर किंकर ने पाटल से निर्मला की गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद भी किंकर ने उस पर वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद किंकर भाग गया जिसे बाद में पकड़ लिया गया। 

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular