राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर, मिलेगा Free राशन..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड हो या कोई अन्य राज्य प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ लेना न भूलें. जिसमें आपको तकरीबन 1 साल तक फ्री राशन वितरित किया जाएगा. जी हां, जिसमें केवल गरीब वर्ग के लोग ही शामिल होंगे. इस योजना का नाम है- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) जिसमें केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पारित होते ही दो लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिसके चलते अब अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए 1 साल फ्री राशन वितरित किया जाएगा.

बताते चलते हैं कि इस योजना से उत्तराखंड के  13 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों के 61 लाख 94 हजार पात्र व्यक्तियों को अगले 1 साल तक के लिए मुफ्त राशि वितरित की जाएगी. पहले यह राशन 31 दिसंबर 2022 तक ही वितरित किया जा रहा था क्योंकि यह योजना का प्रावधान था. परंतु इसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया है और यह तोहफा गरीब वर्ग को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular