GOOD NEWS – ‘बालिका प्रोत्साहन योजना” के तहत छात्राओं को मिलेगी साइकिल, पढ़े खबर….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – छात्राओं के लिए उत्तराखंड सरकार एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. जिसमें “बालिका प्रोत्साहन योजना” के तहत 51000 छात्राओं को साइकिल मिलने वाली है. जी हां, आपको बता दें शिक्षा विभाग ने सरकारी और अशासकीय सहायता स्कूलों की छात्राओं को देने की घोषणा की है. जिसके तहत हर एक छात्रा को ₹2850 उनके बैंक या डाकघर में एफडी के तहत जमा कराए जाएंगे. जिससे वह स्कूल जाने के समय अपनी साइकिल खरीद सकते हैं.

बता दे, शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 39330 छात्रा स्कूलों में पढ़ रही हैं, जिनके पास अपनी साइकिल नहीं है. उन्हीं छात्राओं के लिए यह योजना के तहत उन्हें साइकिल प्रदान करने की स्कीम राज्य सरकार ने तय की है. बता दें यदि ₹2850 से अधिक की कीमत होगी तो अतिरिक्त धन छात्रा को अदा करना होगा और यदि साइकिल का मूल्य ₹2850 से कम होगा तो बाकी की राशि वापस करनी होगी. विभाग इस बार साइकिल खरीद कर नहीं देगा इसलिए साइकिल खरीदने के बाद छात्राओं को उसकी रसीद विभाग को सौपनी होगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular