GOOD NEWS – उत्तराखंड में हुई जिओ TRUE 5G सेवाओं की शुरुआत…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – 2023 साल और इंटरनेट हो ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता….. बिना इंटरनेट की दुनिया में SERVIVAL करना अब लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. क्योंकि लोगों को इसकी आदत हो गई है…… वहीं अभी तक सभी लोग 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं रिलायंस जिओ ने अब देहरादून के लिए एक बड़ी सूचना दे दी है. दरअसल, अब TRUE 5G सेवाओं की शुरुआत भी देहरादून से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर स्वयं सीएम धामी ने इसे लॉन्च किया है. जिसके बाद उन्होंने कहा है कि देहरादून में जियो ट्रू 5G के लॉन्च पर वह जिओ को उत्तराखंड वासियों को और विशेष तौर पर देहरादून के लोगों को बधाई देते हैं. यह 5G लॉन्च उत्तराखंड और यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. जिससे सभी को काफी ज्यादा फायदा होगा और एक दूसरे के साथ कनेक्टिविटी बनी रहेगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular