देहरादून – अब तो आपके मजे ही मजे होने वाले हैं. जी हां क्योंकि उत्तराखंड की विंटर राजधानी देहरादून में अब दिल्ली तक का सफर सुविधाजनक होने वाला है. जिसमें आपको हाईटेक की ई-बसों में सफर करने का मौका मिलेगा. जिसकी शुरुआत चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून से की जा चुकी है. जिसके लिए दिल्ली से हर रोज 50 ई-बसें इन शहरों के संचालित होंगी. बाद में अमृतसर, लखनऊ और आगरा समेत दूसरे शहरों के लिए भी यह बसें चलाई जाएंगी.
बता दे, यह बसें इतनी ज्यादा खास क्यों है… क्योंकि इन बसों में आरामदायक सीटें और सीसीटीवी कैमरे समेत मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पानी और टिशू समेत तमाम सुविधाएं हैं. दिल्ली से शुरू होने वाली है पहली अंतर राज्य सेवा बस है. वह इसकी खूबियों की बात करें, तो बस से पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा… वही यात्री को भी इससे काफी सहूलियत मिलने वाली है. इन बसों में ग्राहकों की सुरक्षा समय की पाबंदी को खास अहमियत दी गई है. बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिसमें उनके सामान चोरी को भी पूर्ण तरीके से ध्यान रखा जाएगा.