देहरादून – इस समय उत्तराखंड के पुलिस जवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर है. जी हां, यह खबर खुद डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी है. उन्होंने कहा है कि अभी तक जवान छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लगाया करते थे. अब सिर्फ व्हाट्सएप पर ही अपना आवेदन करके छुट्टी पा सकते हैं और यह छुट्टी अनिवार्य रूप से लागू होगी. डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मंथन-समाधान एवं चुनौतियां के तहत आयोजित वर्टिकल इंटरैक्शन में ऑपरेशनल, प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों के कल्याण का स्तर बढ़े इसी हेतु काफी सुझाव हमें प्राप्त हुए। जिस सम्बन्ध में काफी सुझावों का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किये गये हैं।
जाने क्या है दिशा निर्देश
- अब पुलिस कर्मियों को समस्त पदोन्नति प्रशिक्षणों में सीसीटीएनएस सहित नवीन तकनीकों से सम्बन्धित कोर्सेज, सॉफ्ट स्किल्स, साइबर स्किल्स, संवेदनशीलता के मॉड्यूल तैयार कर इनका प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे पुलिस Tech savvy होगी।
- प्रत्येक थाने में एक एसओजी ट्रेन्ड आरक्षी की नियुक्ति की जाएगी, जो tech savvy हो surveillance savvy होगा।
- पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं सालगिरह पर आकस्मिक अवकाश हेतु अनुरोध किया जा सकता है.