उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब सफर आसान होने वाला है. दरअसल, अब आपको रास्तों में दौड़ती हुई “नियों मेट्रो” नजर आने वाली है. जिसके लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण {एमडीडीए} आईएसबीटी के पास बाजार दर अपनी जमीन देने के लिए तैयार भी हो गया है. करीब 16000 करोड रुपए की लागत में शुरू होने वाली इस योजना के लिए देहरादून में भी कॉरिडोर बनाए जाएंगे. जिसकी संख्या 2 है. जानकारी के लिए बता दें, कि इस प्रोजेक्ट की उपयोगिता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आईएसबीटी के पास स्थित एनडीए की 14645.48 वर्ग मीटर भूमि बाजार दर पर मुहैया कराई जाएगी. जिस पर नियों मेट्रो को चलाने की योजना बनाई जा रही है. अब यह देखना होगा कि यह धरातल पर कब नजर आएगी.
GOOD NEWS – दून में अब जल्द ही “नियों मेट्रो” दौड़ती आएगी नजर
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
