उत्तरकाशी – “पौराणिक माघ मेले” की शुरुआत उत्तरकाशी के सुभाष बडोनी इलाके में शुरू हो गया है. जिसके चलते आज कण्डार देवता , हरी महाराज के सानिध्य में मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया है. वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह शुभारंभ लगभग 10 दिनों तक रहेगा और इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रामलीला जैसे पौराणिक कार्यक्रम दिखाए जाएंगे एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये गए हैं ।
बता दे, यह मेला प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के दिन पाटा-संग्राली गांवों से कंडार देवता ,बड़ागड्डी हरि महराज , खण्डद्वारी देवी के साथ -साथ अन्य देवी देवताओं की डोलियों का उत्तरकाशी में शुभारंभ होता रहा है और कोरोना काल की वजह से यह शुभारंभ पर रोक लग गई थी. परंतु इस साल इसकी शुरुआत हो गई है जो कि 14 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रारंभ रहने वाली है.