Good news – करना चाहते हैं बिजनेस, पैसों की है दिक्कत, तो आइए प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मदद..

ख़बर शेयर करें -

देश विदेश – आप भी अपना यदि खुद का एक बिजनेस खोलना चाहते हैं… और पैसों की कमी के चलते हाथ बंद कर बैठे हुए हैं….. तो अब आप हाथ बंद या जोड़ना छोड़ें और सीधा चले आए मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना…. जिसमें आपको बिजनेस करने के लिए 50,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल जाता है. इसके लिए आप अधिकारी वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं – http://udyamimitra.in

मिलेगा लोन

सबसे पहले आप मुद्रा का अर्थ जान लीजिए मुद्रा का मतलब होता है माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिमाइंडर एजेंसी इस योजना के तहत, सरकार गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करती है। ये ऋण वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी), लघु वित्त बैंकों, माइक्रो-फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (एमएफआई) और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। पीएमएमवाई ऋण के लिए महिलाओं, मालिकाना प्रतिष्ठान, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या किसी अन्य संस्था सहित कोई भी व्यक्ति पात्र है, जिसकी ऋण आवश्यकता 10 लाख रुपये तक है। मुद्रा ऋण किसी भी गतिविधि के लिए पात्र है जो आय उत्पन्न करती है।

ये है शर्ते

  • कोई भी भारतीय नागरिक जो ऋण प्राप्त करना चाहता है उसके पास आय सृजन गतिविधि के लिए एक व्यवसाय योजना हो, तो वह मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।
  • ऋण प्रस्ताव विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में एक नया/मौजूदा सूक्ष्म व्यवसाय उद्यम स्थापित करने के लिए होना चाहिए।
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आवेदक किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

मुद्रा योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेज

  1. पहचान पत्र
  2. प्रमाण पत्र -अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक की श्रेणी का प्रमाण(अगर जाति ये आते हैं तो) 2 प्रतियां
  3. आवेदक की तस्वीर (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं)
  4. खरीदी जाने वाली मशीनरी या अन्य मदों का कोटेशन
  5. इन दस्तावेजों के साथ आवेदक को मशीनरी सप्लायर का नाम, मशीनरी का विवरण और उसकी कीमत भी जमा करनी होगी।
  6. व्यवसाय के लिए, आवेदक को सभी आवश्यक लाइसेंस/पंजीकरण/प्रमाण पत्र आदि के साथ व्यवसाय की पहचान/पते का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
  7. इसके अलावा, MUDRA ऋणों के लिए न तो प्रसंस्करण शुल्क है और न ही ऋणों के लिए संपार्श्विक। साथ ही लिए गए कर्ज को 5 साल में चुकाया जा सकता है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular