Big breaking – 2 फरवरी को टिहरी में तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, सतपाल महाराज

ख़बर शेयर करें -

टिहरी – इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज फरवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर टिहरी जाने वाले हैं. जिसमें वह कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोर्कापण भी करेंगे. इसके लिए कई तैयारी शुरू हो गई है—

आइए जानते हैं क्या है प्रमुख तैयारियां

  • आने वाली 2 फरवरी 2023 को कार द्वारा 18:30 बजे पहुंचेंगे, जिस दौरान रात्रि में विश्राम कोटी कॉलोनी जीएमबीएन हट्स में किया जाएगा.
  •  03 फरवरी, 2023 को  मंत्री 10ः30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी में विभागीय योजनाओं का शिलान्यास/लोर्कापण करेंगे। समय 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय हॉल, टिहरी में टिहरी बांध पुनर्वास की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
  • समय 12ः30 बजे प्रभावित गांवों का स्थलीय/हवाई सर्वेक्षण कर रात्रि विश्राम कोटी कॉलोनी जीएमवीएन टिहरी में करेंगे।
  • 04 फरवरी, 2023 को 10 बजे टिहरी से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे श्री कुलानन्द आश्रम, मणभागी सौड़, सेम-मुखेम, टिहरी में श्रीमदभागवत कथा में प्रतिभाग कर 14 बजे सेम-मुखेम विकास खण्ड प्रतापनगर टिहरी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular