देहरादून – इस समय बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार तोहफा देने जा रही है. दरअसल, सीएम धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. जिसके तहत उन्होंने कहा है कि प्रत्येक 15 दिन में बैठक ली जाए और भर्ती जल्द से जल्द लाई जाए.
बता दे, सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर दिए जाने चाहिए. तथा सभी प्रतिक्रियाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए. भर्ती प्रक्रिया में अगर कोई भी गड़बड़ी के प्रयास करे जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.