उत्तराखंड गौरव सम्मान से इन 5 हस्तियों को नवाजेगी सरकार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर खास तौर से यह ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य का नाम प्रतिष्ठित करने वाले पांच व्यक्तित्वों को इस साल सम्मान के लिए चुना गया है. इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस 7 दिनों तक मनाए जाने की तैयारियां हो चुकी हैं और सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि दूरस्थ इलाकों तक समारोह (Foundation Day Celebrations) किए जाने के निर्देश हैं।

उत्तराखंड गौरव सम्मान 2021 के लिए पांच हस्तियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. इन सभी को जल्द ही राज्य सरकार इस सम्मान से नवाज़ेगी. कब और किस कार्यक्रम में ये सम्मान दिए जाएंगे, अभी यह तय नहीं किया गया है लेकिन सोमवार की शाम की गई घोषणा में पांच नामों का ऐलान ज़रूर किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को मरणोपरांत उत्तराखंड गौरव सम्मान से नवाज़ा जाएगा, तो लोक गायक नरेंद्र नेगी, प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड का भी नाम सम्मानित होने वालों में शामिल है. इनके साथ ही, पर्यावरणविद अनिल जोशी और एवरेस्ट बछेंद्री पाल को भी सम्मानित किया जाएगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular