सरकार का कड़ा रुख, “एक तरफ चीनी के साथ नमक मिलेगा” तो दूसरी तरफ कार्ड होंगे निरस्त..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड सरकार अब कड़े रुख में आती हुई दिख रही है. जिसके तहत उन्होंने राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने रखी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में अब जल्दी राशन कार्ड धारकों को चीनी और नमक वितरण किया जाएगा. वहीं एक बुरी खबर यह है कि विगत 1 वर्ष या है 6 माह आपने यदि अपने कार्ड से राशन का उठान नहीं किया है, तो अब वह कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. जिसके लिए अधिकारियों को भी सरकार ने सख्त निर्देश दे दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने इस बात पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. उन्होंने ऐसा कहा है कि यदि 1 वर्ष या 6 माह से अपने कार्ड से राशन का उठान नहीं लिया है किसी ने तो उसके कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. जिसके लिए कार्ड धारकों को नोटिस भी भेज दिया जाएगा. इसके अलावा 2023-24 में 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह प्रति कार्ड को वितरण भी किया जाएगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular