हल्द्वानी – होलिका दहन के दिन अचानक सुबह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट थाल सेवा में सहयोग करने हेतु पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन वितरित करवाया. वही रक्षा राज्य मंत्री ने टीम थाल सेवा के संस्थापक अजय दिनेश मानसेरा, महासचिव उमंग वासुदेवा से थाल सेवा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की. वही इस पर वासुदेवा जो कि महासचिव है उन्होंने बताया कि यह कार्य पिछले साढे 4 सालों से चल रहा है और वह जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का काम करते आ रहे हैं. जिसमें हम करीब 16 लाख थाली अभी तक वितरित कर चुके हैं. वहीं इस कार्य की सहारना राज्य राज्यमंत्री अजय भट्ट ने की है.
इस अवसर पर टीम थाल सेवा से संजय बग्गा,अतुल वर्मा, दिनेश आर्य ,सरयू प्रसाद, महेंद्र जड़ौत, दयाल पांडे आदि ने भट्ट के आगमन पर आभार व्यक्त किया । भट्ट के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, कल्पना बोरा,जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट , सभासद राजेंद्र अग्रवाल, कमलेश चंदोला, आदि मौजूद रहे।