हल्द्वानी – हमने सुना है एक पिता जिसकी छत्रछाया में बेटी सुरक्षित महसूस करती है. वही आज जो घटना हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं. उसमें एक पिता ही अपनी बेटी की जान का दुश्मन बन बैठा है. जी हां, यह खबर सीधा हल्द्वानी से सामने आ रही है. जहां पर एक बेटी अपने पिता से बचते-बचाते मदद की गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंची है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला—
बता दे, यह पिता आरोपी है जिसने अपनी पत्नी का भी कत्ल कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद जब बेटी ने अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में गवाही पेश की तो पिता को उम्र कैद की सजा हुई. जिसके बाद उसे चमोली जेल में भेज दिया गया. सजा पूरा होने के बाद यह पिता अब अपनी बेटी की जान का दुश्मन बन बैठा है. और उसे आए दिन फोन पर धमकी भरे कॉल करता है. यही नहीं युवती के साथ उसकी मौसी को भी जान से मारने की धमकी देता है. जिसके बाद पीड़िता एकदम डर जाती है, और अपनी दुख भरी दास्तां लेकर पुलिस की मदद की गुहार लगाती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.