Happy Holi 2023 – कल होली में जान लीजिए अपनी राशि के हिसाब से कौन सा रहेगा शुभ रंग..

ख़बर शेयर करें -

Happy Holi 2023 – वैसे तो कुछ लोग आज होली मना रहे हैं, तो कुछ लोग कल होली मना रहे हैं… लेकिन अधिकतर लोग तो कल ही यानि बुधवार दिनांक 8 मार्च को ही होली मना रहे हैं. परंतु आपको बता दें, इस बार की होली ज्यादा ही खास है क्योंकि…. इस होली में विशेष संयोग बन रहा है लगभग 30 सालों बाद ऐसा सहयोग देखने को मिला है. जहां पर शनि का कुंभ राशि मैं प्रवेश होगा जो कि एक शुभ संकेत है. वही होलिका दहन भद्रा मुक्त होगी और यह भी एक सुख सहयोग बना रहा है. इस दिन यदि सवेरे हनुमान जी की पूजा की जाए और उन्हें गुलाल, रोली, गुजिया संग पूजा जाए तो वह भी सुखद साबित होगा. वही ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करना सुखदाई होगा.

अब जान लीजिए कौन सी राशि का कौन सा रंग शुभ माना जाएगा

मेष-केसरिया
वृषभ-गुलाबी
मिथुन-हरा
कर्क-सफेद चंदन
सिंह-टेसू के फूल, पीला
कन्या-हरा
तुला-लाल, लाल गुलाब
वृश्चिक-लाल
धनु-पीला
मकर-नीला
कुम्भ-गहरा नीला
मीन-पीला

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular