उत्तराखंड – होली आने में मात्र 2 दिन रह गए हैं, जिसके बाद उत्तराखंड की कानून व्यवस्था बहुत ही ज्यादा कड़क नजर आने वाली है. जी हां, इस बात की पुष्टि स्वयं सीएम धामी द्वारा दी गई है. उन्होंने कहा है कि हमारा मुख्य प्रयास यह है कि होली वाले दिन कोई भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना ना घटे इसकी पूरी कानून व्यवस्था के तहत सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाएगी. इसके अलावा पुलिस विभाग होली पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए अपनी तैयारियां समय से पूरी करने के आदेश भी सीएम धामी द्वारा दिए जा चुके हैं.
सीएम धामी का होली पर संदेश
सीएम धामी ने यह संदेश जनता को दिया है…. उन्होंने कहा है कि यह होली उल्लास और उमंग का पर्व है जो कि देवभूमि उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाया जाए. इसकी हम कामना करते हैं और यह परंपरा आगे भी इसी प्रकार बनाई रखी जानी चाहिए.