हरिद्वार – आज हम जो मामला आपके साथ साझा करेंगे. वह हरिद्वार के भगवानपुर से सीधा सामने आ रहा है. जहां पर एक वर-वधू अपने शादी समारोह में विदाई के लिए खड़े हुए थे. तभी कुछ ऐसा घटा कि वहां पर पुलिस आ गई.
आइए जानते है क्या कुछ घटा वहां पर..
बता दे, शादी पूरी तरीके से संपन्न हो गई थी… परंतु बैंड बाजा बारात वालो की गलतफहमी की वजह से शादी में अफरा-तफरी और पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसके चलते हालात बद से बदतर हो गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गई और पुलिस विभाग की मौजूदगी के साथ ही दुल्हन की विदाई की गई.
बता दे, हुआ कुछ ऐसा जब शाम को दुल्हन की विदाई से पहले रस्म निभाई जा रही थी और इस दौरान बराती बैंड बाजे के साथ गांव में निकले और बैंड की धुनों पर बराती नाच रहे थे मगर बैंडवाला बेहद तेजी से आगे जा रहा था. जब बारातियों ने बैंड वाले को धीरे चलने को कहा तो बैंड वाले ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी. बस फिर क्या था यह बदतमीजी गलतफहमी में बदल गई और बारातियों ने वहां पर गाली-गलौज के साथ पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद हालात बद से बदतर हो गए. जिस वजह से पुलिस को बुलाना पड़ा और पुलिस की निगरानी में ही वहां पर विदाई हो सकी.