गर्व से ऊंचा कर दिया “हर्षित” ने अपने माता-पिता का नाम, बने फ्लाइंग ऑफिसर…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – इस समय जो खबर हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं. वह उत्तराखंड के “हल्द्वानी जिले” से सामने आ रही है, जो कि हर किसी विद्यार्थी के लिए सकारात्मकता का कार्य करेगी. जी हां, वह कहावत बिल्कुल सत्य साबित हो रही है-“कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” आज हल्द्वानी के “हर्षित लोहानी” जोकि एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. जिससे माता-पिता गर्व से गौरवान्वित हो रहे हैं यह पल खुशियों से भरा उनके घर पर आया है.

क्या है “अभ्यार्थियों के लिए सकारात्मक मंत्र”

हर्षित लोहानी” मिडिल क्लास फैमिली से जोकि हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में रहते हैं. उनके पिता का नाम जगदीश चंद्र लोहानी और उनकी माता का नाम सरोज लोहानी है. हर्षित हमेशा से ही पढ़ाई में होशियार रहे हैं जिस वजह से उन्हें कॉलेज हो या स्कूल उन्होंने हमेशा ही टॉप किया है. बचपन से ही वह जिसे लक्ष्य मान लेते थे तो उसे पूरा करके ही दम लेते थे. उन्होंने खुद मीडिया के साथ अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान उन्हें कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वह लक्ष्य से भटके नहीं और लगातार मेहनत करते रहे. जिसके बदौलत ही आज उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है. वही न्यूज़ खोका की टीम की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और दूसरे युवाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि वह अपनी जिंदगी में जीत का मुकाम हासिल कर सके…

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular