हल्द्वानी- पश्चिमी खेड़ा में झगड़े के बाद सास और बहू ने ही जहर खा लिया। गंभीर हालत में दोनों को लेकर परिजन एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे। जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया जबकि बहू की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी साठ वर्षीय सरस्वती देवी का किसी बात पर अपनी बहू से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद सास और बहू दोनों ने ही अलग अलग जहर खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों कों दोनों के विषपान का पता चला तो उन्हें लेकर तुंरत एसटीएच पहुंचे जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। लेकिन उपचार के दौरान सास सरस्वती देवी ने दम तोड़ दिया। मेडिकल पुलिस चौकी को चिकित्सकों ने सरस्वती की मृत्यु की सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बहू की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
यहां सास-बहू में झगड़ा, दोनो ने खाया जहर, परिजनों में हड़कम्प
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
