हिमाचल प्रदेश : किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी के दरकने से हृदयविदारक हादसे की खबर आ रही है। इस हादसे में पयर्टको समेत एक वाहन चपेट में आ गया है जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर घायल हुआ है। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बेहद दुःख जताया है और दिवंगत आत्माओं को शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया की उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए।